अबोहर : अबोहर में आज पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने करोड़ों की लागत के प्रोजैक्टों की शुरुआत की है जिससे स्थानीय लोगों को पिछले लम्बे समय से सीवरेज जैसी भयानक समस्याओं से अब छुटकारा मिलेगा सिद्धू ने कहा कि अबोहर शहर को वो गोद ले रहे है पिछले समय में हुए घपलों की निष्पक्ष जांच होगी जिसमे दोषी को किसी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा
पिछले लम्बे समय से अबोहर शहर वासी बड़ी समस्याओं से झूझ रहे है सीवरेज की समस्या टूटी सड़कों ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा था लेकिन अब पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने अबोहर शहर को गोद ले लिया है और आज यहाँ पहुंचे अपने दौरे दौरान नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा सुनील जाखड़ के पक्ष में लोगों में कांग्रेस सरकार उपलब्धिया गिनवाते उन्होंने लगभग 500 करोड़ के कार्यों की शुरुआत की और कहा कि अबोहर शहर जो भारत के बदसूरत शहरों में आया था उसे अब उनके द्वारा गोद ले लिया गया है सिद्धू अबोहर की ठाकर आबादी में पहुंचे जहाँ एक सादे समारोह दौरान उन्होंने हल से गड्डा खोद अमृतयोजना तहत होने वाले इन विकास कार्यों की शुरुआत की पत्रकारों से बातचीत दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि अबोहर में 163 करोड़ का प्रोजेक्ट आज से शुरू किया गया है और स्थनीय इलाके के रहने वाले और पंजाब कांग्रेस के मुख्य नेता सुनील जाखड़ द्वारा दिए गए सभी प्रपोजल उनके द्वारा मंजूर कर दिए गए है इतना ही नहीं सुनील जाखड़ द्वारा आने वाले प्रत्येक प्रपोजल को उनके द्वारा आँख बंद कर साइन किया जाएगा सिद्धू ने कहा कि पिछले समय दौरान अबोहर में बहुत बड़ा घपला हुआ है जिसके लिए विजिलेंस की टीम द्वारा जांच की जा रही है इसमें जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी, नवजोत सिंह सिद्धू उधर सांसद और कांग्रेस प्रेदशाध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि उन्होंने राजनितिक करियर की शुरुआत अबोहर से की है और स्थानीय लोगों ने उन्हें मान सन्मान दिया है गुरदासपुर की जिम्मेवारी तो उनके सर पर है ही साथ ही अबोहर के लोगों को किए वायदे भी वो पूरे करेंगे और प्रत्येक वर्ग की बात संसद में उठाएंगे वंही सुनील जाखड़ ने कोलियांवाली हमले मामले पर बोलते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल अस्पताल में चार चार घंटे बैठ कर पुलिस को दबाना चाहते है जिसे कांग्रेस कभी कामयाब नहीं होने देगी,
Sunday, 29 October 2017
पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने अबोहर शहर को गोद लिया, लगभग 500 करोड़ के कार्यों की शुरुआत,
Labels:
Public VIEWS/ Bureau
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment