Ludhiana : लुधियाना में शनिवार को गिरफ्तार किए गए आतंकियों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि वे सोशल मीडिया पर काफी समय बिताते थे और इस दौरान उन लोगों के अकाउंट पर नजर रखते थे, जो सिख धर्म के खिलाफ लिखते थे।
ये आतंकी ऐसे लोगों की सूची तैयार करते और सोशल मीडिया से उनके फोटो व सिखों के खिलाफ लिखे गए बयान कापी करते थे और फिर उन्हें इंग्लैंड में सुरिंदर सिंह बब्बर को भेज देते थे। सातों आतंकियों ने फेसबुक और व्हाट्सअप पर अपने अकाउंट बना रखे हैं और साथ ही वे अलग-अलग ग्रुपों से जुड़कर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाओं पर नजर रखते थे।
गिरफ्तारी के समय, ये सातों आतंकी वारदात करने की तैयारी में थे। इसके लिए कुलदीप सिंह रिंपी ने तीन पिस्तौल और कारतूस का प्रबंध किया, जबकि बाकी आतंकी रेकी के काम में लगे थे। यह भी पता चला है कि इन सातों ने फिलहाल अपने ही साथी अमनप्रीत सिंह उर्फ अमना को अपना लीडर बना रखा था, जो गुरुद्वारे में पाठी का काम करता है।
No comments:
Post a Comment