ABOHAR : अबोहर के केंद्रीय सहकारी बैंक के सहायक मैनेजर ने अपने ही बैंक के साथ 85 लाख का फ्रॉड किया है बैंक के इस कर्मचारी ने अलग-अलग शाखाओं से अपने, पत्नी व भाई के नाम पर लाखों का लोन ले लिया। जांच में जब इसका खुलासा हुआ तो बैंक ने तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया।अबोहर के केंद्रीय सहकारी बैंक के सहायक मैनेजर राजेश सुखीजा पर झूठे कागजात लगा अपनी पत्नी और भाई के नाम पर लगभग 85 लाख रुपए का लोन लेकर बैंक के साथ फ्राड करने का मामला साहमने आया है उक्त कर्मचारी ने जब लोन ले लिया तो बाद में इसका खुलासा हुआ जिसके बाद बैंक के मैनेजर ने उक्त दोषी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई पुलिस को दी गई शिकायत में बैंक के सीनियर मैनेजर विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि बैंक के सहायक मैनेजर राजेश सुखीजा ने अपने, अपनी पत्नी आदर्श सुखीजा व भाई देशबंधु के नाम से बैंक की अलग-अलग शाखाओं से लगभग 85 लाख रुपये का कर्ज उठा लिया और लोन लेते वक्त यह घोषणापत्र दिए कि उन्होंने किसी अन्य बैंक से पर्सनल लोन, सीडी या सेलरी लोन नहीं ले रखा है। इस तरह बैंक को गुमराह करके हाउस लोन, व्हीकल लोन, कंज्यूमर लोन, ओडी आदि एक से अधिक लोन ले लिए। लेकिन गलत घोषणापत्र देकर एक से अधिक लोन लेना नियमों के खिलाफ है। उधर पुलिस को मिली शिकायत के बाद पुलिस ने उक्त दोषी राजेश सुखीजा, उसकी पत्नी आदर्श सुखीजा व भाई देश बंधु सुखीजा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जबकि इसमें मुख्य दोषी राजेश सुखीजा को गिरफ्तार भी कर लिया गया है अबोहर के एस पी अमरजीत सिंह ने बताया कि उक्त दोषी पर पहले भी थाना बहाववाला में फ्रॉड का केस दर्ज है जबकि दोषी राजेश सुखीजा इस मामले में खुद को निर्दोष बता रहा है
Tuesday, 3 October 2017
अबोहर के केंद्रीय सहकारी बैंक के सहायक मैनेजर ने अपने ही बैंक के साथ 85 लाख का फ्रॉड किया
Labels:
Public VIEWS/ Bureau
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment