Saturday 18 November 2017

सी.एम.सी में ओपन हार्ट की सर्जरी करवाने वाले लगभग 30 बच्चे आज चिल्ड्रेन्स डे का जश्न मनाने के लिए आगे आए और सीएमसी लुधियाना के डॉक्टरों और कर्मचारियों को धन्यवाद और हैव हार्ट फाउंडेशन और उसके अध्यक्ष श्री बलबीर कुमार को धन्यवाद दिया। इस अवसर पे हैव हार्ट फाउंडेशन .

सी.एम.सी में ओपन हार्ट की सर्जरी करवाने वाले लगभग 30 बच्चे आज चिल्ड्रेन्स डे का जश्न मनाने के लिए आगे आए और सीएमसी लुधियाना के डॉक्टरों और कर्मचारियों को धन्यवाद और हैव हार्ट फाउंडेशन और उसके अध्यक्ष श्री बलबीर कुमार को धन्यवाद दिया। इस अवसर पे हैव हार्ट फाउंडेशन .

सी.एम.सी अस्पताल, लुधियाना ने हैव हार्ट फाउंडेशन जो के बच्चों की ओपन हार्ट की सर्जरी में मदद करते हैं के अध्यक्ष श्री बलबीर कुमार के सम्मानित किया और सफल सर्जरी किये हुए बच्चो के साथ 14 नवम्बर 2017 को बाल दिवस मनाया | इस अवसर पे हैव हार्ट फाउंडेशन के ट्रस्ट के आये लोगो ने यह आश्वाशन दिया आगे भी बच्चो के ओपन हार्ट के इलाज के लिए यह संस्था आगे भी अपना योगदान देती रहेगी |
इस अवसर पे सी.एम.सी के डायरेक्टर डॉ. अब्राहम जी थॉमस ने कहा के सी.एम.सी हमेशा बीमार और जरूरतमंदों की देखभाल और सेवा करने के लिए पूरी लगन से कार्य कर रहा हैं।
डॉ. एलन जोसेफ, प्रोफेसर और एच.ओ.डी ने डायरेक्टर – डॉ. अब्राहम जी थॉमस को का सम्मानित किया और आये हुए संकाय और हैव हार्ट फाउंडेशन के लोगो को धन्यवाद और कृतज्ञता व्यक्त की और सभी हृदय रोगियों और उनके परिवारों को कोहरे और ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में समारोह में भाग लेने के लिए धन्यवाद किया।
डॉ। क्रिस्टोफर रॉय वरिष्ठ सलाहकार बाल चिकित्सा हृदय सर्जन ने "भारत में कार्डियक रोग की समस्या" पर एक प्रस्तुति दी|
डॉ.नमराता गौर ने वरिष्ठ कंसल्टेंट कार्डिएक सर्जन ने सी.एम.सी अस्पताल के मिशन के बारे में जिसके द्वारा केवल सी.टी.वी.एस टीम केवल पंजाब में ही नहीं बल्कि हरियाणा, हिमाचल, जम्मू और सभी उत्तर-पश्चिम भारत के दूर तक पहुंचने वाले क्षेत्रों के मरीजो को इलाज प्रदान कर रहे हैं |
मेडिकल सुपरिन्टेन्डेन्ट डॉ. विलियम भट्टी, बाल रोग विशेषज्ञ, हृदय रोग विशेषज्ञ, सर्जन और कई वरिष्ठ संकाय इस कार्यक्रम में शामिल हुए और बच्चो के साथ चिल्ड्रेन डे का जश्न मनाया । संस्थान से लाभ वाले बच्चों के माता-पिता, सी.एम.सी अस्पताल की देखभाल, उपचार और समर्थन के लिए आभारी और खुश थे!

No comments:

Post a Comment