Thursday, 9 November 2017

लुधियाना युवा कांग्रेस ने नोट बंदी के खिलाफ मनाया काला दिवस ...

लुधियाना युवा कांग्रेस ने नोट बंदी के खिलाफ मनाया काला दिवस ...

PUBLIC VIEWS | MEDIA HOUSE |
OMNI | JAK |

लुधियाना के युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कमलजीत बराड़ ने नोट बंदी के दौरान लोगों को हुई भारी मुश्किल और तकलीफ और देश के सरकारी धन की हुई बर्बादी के खिलाफ आवाज बुलंद की। उन्होंने सरकट  हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि कांग्रेस द्वारा पूरे हिंदुस्तान में आज काला दिवस मनाया गया है । इस दिन नोट बंदी हुई थी और इसका खामियां गरीब वर्ग के लोगों को भुगतना पड़ा था ।लोग कई कई घंटों बैंक की लाइन में लगे रहते थे। नोटबंदी के कारण लोगों को बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ा था और उसके बाद जीएसटी का सामना अभी व्यापार करने वाले लोगों पर पड़ा है। उन्होंने बताया की इसका खामियाजा हिमाचल प्रदेश तथा गुजरात में होने वाले चुनावों में लोगों द्वारा बताया दिया जाएगा । हिमाचल प्रदेश तथा गुजरात में इस बार कांग्रेस की सरकार ही बनने का लोगों ने मन बना लिया है। इस अवसर पर उन्होंने सरकट हाउस से लेकर आरती चौंक तक रोस मार्च निकाला। इस मौके सीनियर युवा नेता दीपक खडूर , कांग्रेस स्पोर्ट्स सैल चेयरमैन सोनी गिल, सीनियर नेता दीपक गोयल डेहलो , गुरदीप कौर, मैडम बब्बू डेहलो , लवप्रीत गुरू आदि कांग्रेसी नेता उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment