Friday, 10 November 2017

केएलएफ के शेरा ने मारी थी गगनेजा, गोसाई अन्य नेताओं को गोलियां, बाइक व हथियार भी बरामद

केएलएफ के शेरा ने मारी थी गगनेजा, गोसाई अन्य नेताओं को गोलियां, बाइक व हथियार भी बरामद

 Nov10,2017 | #PUBLIC VIEWS | #MEDIA HOUSE | #OMNI | #JAK | LUDHIANA

पंजाब में हिन्दू नेताओं की हत्या के लिए जिम्मेवार उग्रवादियों पर लगातार पंजाब पुलिस का शिकंजा कसता चला जा रहा है. आज इन हत्याओं में शामिल मुख्या आरोपी शूटर हरदीप सिंह शेरा भी पुलिस के शिकंजे में आ गया है. शेरा को पंजाब पुलिस ने फतेहगढ़ साहिब जिले से गिरफ्तार कर लिया. शेरा उस समय एक जिम में एक्सरसाइज कर रहा था कि पुलिस ने वहीँ से उसे धर दबौचा. शेरा ने पुलिस पार्टी पर रिवाल्वर से फायर करना चाहा लेकिन मुस्तैद पुलिस कर्मियों ने उसकी इस चाल को नाकाम कर दिया. पंजाब में हुई हिंदू नेताओं की हत्या में पकड़े आरोपियों के बारे में खुलासा करने पीएयू लुधियाना पहुँचे पंजाब के डीजीपी ने बताया कि एक और आतंकी हर्दीप सिंह शेरा है को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इन सभी हत्याओं के पीछे शेरा मुख्य शार्प शूटेर है. वो लगातार इटली सहित कई देशों में आ जा रह था. पुलिस इस संबंध में पूरी जाँच कर रही है। अब तक इस मामले में पाँच आरोपियों को पकड़ा जा चुका है. तमाम आरोपी KLF (खालिस्तान लिबरेशन फ़ोर्स) से संबंधित हैं। पकड़ा गया आरोपी शेरा ही बाईक पर पीछे बैठ कर इन सभी हत्याओं को अंजाम दें रहा था. आरोपी शेरा को आज़ सुबह करीब साढ़े सात बजे पंजाब के फतेहगढ़ साहिब से काबू किया गया. शेरा पिस्तौल पास में रख कर जिम में exercise कर रहा था और उसने पुलिस पार्टी पर पिस्तौल से फायर करने की भरकस कोशिश की लेकिन रेड कर रही पुलिस पार्टी ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को उसके पास 9mm pistol, 30 bore, 32 bore की पांच पिस्तौलें तथा कुछ कारतूस बरामद किये हैं. इसके साथ ही उससे एक डस्टर कार और तीन बाइक भी बरामद हुई है. डीजीपी Suresh Arora के मुताबिक एक बाईक को पंजाब की सरहिंद नेहर में फेंका था उसको भी रिकवर कर लिया गया है.

No comments:

Post a Comment