– सीबीआई की स्पेशल कोर्ट के जज जगदीप सिंह चॉपर के जरिए पंचकूला से सुनारिया जेल रोहतक पहुंचे।
– सुनारिया जेल की लाइब्रेरी में कोर्ट रूम बनाया गया और यहां करीब 1 घंटे कोर्ट की कार्यवाही चली।
ब्यूरो रिपोर्ट, रोहतक :साध्वी के यौन शोषण केस में डेरा सच्चा सौदा के चीफ राम रहीम को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने 20 साल की सजा सुनाई। जेल की लाइब्रेरी में बनाए गए कोर्ट रूम में सोमवार को करीब 1 घंटा कार्यवाही चली। इस दौरान कोर्ट ने दोनों पक्षों को अपनी बात रखने के लिए 10-10 मिनट का वक्त दिया। सुनवाई के वक्त कोर्ट रूम में 8 लोग मौजूद थे। सुनवाई के वक्त बाबा राम रहीम हाथ जोड़े खड़ा रहा। 20 साल की सजा सुनाए जाने के बाद बाबा राम रहीम रोने लगा और माफ करने की अपील करने लगा। इससे पहले स्पेशल सीबीआई के जज चॉपर के जरिए पंचकूला से सुनारिया जेल पहुंचे। सुनवाई के पहले रोहतक और सिरसा में कर्फ्यू लगा दिया गया था। सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने 25 अगस्त को राम रहीम को साध्वी से रेप के केस में दोषी ठहराया था। इसके बाद हरियाणा-पंजाब समेत 5 राज्यों में डेरा समर्थकों ने हिंसा और आगजनी की थी। इन घटनाओं में अब तक 40 के करीब लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ो लोग घायल हुए है l
No comments:
Post a Comment