नई दिल्ली। जल्द ही आपके हाथों में 200 रुपए का नया नोट होगा। बुधवार को वित्त मंत्रालय ने 200 रुपए के नए नोट को अधिसूचित कर दिया है। वित्त मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, भारतीय रिजर्व बैंक एक्ट, 194 की धारा 24 की उप धारा (1) के अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के सुझावों पर केंद्र सरकार 200 रुपए के नोट को अधिसूचित करती है। आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में 50 रुपए के नए नोट की नई सीरीज की भी झलक दिखाई है। आपको बताते चलें कि 200 रुपए का यह नया नोट सितंबर महीने की शुरुआत में आपके हाथों में आ सकता है। जानकारों के मुताबिक कालेधन पर लगाम लगाने के लिए RBI अर्थव्यवस्था में छोटी करेंसी का सर्कुलेशन ज्यादा से ज्यादा करना चाहता है और इसी को देखते हुए 50 रुपए के बाद अब 200 रुपए का नोट लॉन्च करने की तैयारी हो रही है। खबर के मुताबिक 200 रुपए के 50 करोड़ नोट मार्केट में लाए जाएंगे
No comments:
Post a Comment