Monday, 10 July 2017

पंजाब में पान-मसाला और तंबाकू-गुटखा पर पाबंदी, उल्लंघन किया तो जेल की हवा खानी होगी

मुख्यमंत्री कैप्टन ने परिवार भलाई महकमे को कार्रवाई का आदेश दिया

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पान-मसाला और गुटखे पर लगे पाबंदी को सख्ती से लागू करने का आदे दिया है। मुख्यमंत्री ने परिवार भलाई महकमे को आदेश दिया है कि पाबंदी को यकीनी बनाया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि खुराक और ड्रग प्रशासन की तरफ से तंबाकू पर पाबंदी लगाई गई है। बावजूद इसके कई शहरों में तंबाकू और पान मसाला धडल्ले से बिक रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार अब इस पर कड़ाई से अमल करेग। पान-मसाला और तंबाकू बेचने खरीदने वालों पर अब सख्त कार्रवाई होगी। इसके लिए परिवार भलाई टीम बनाकर चैकिंग करेगीl
 

No comments:

Post a Comment