Monday, 10 July 2017

लुधियाना पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से कम्पलेट ट्रैकिंग सिस्टम की शुरुआत-डीसीपी

आप एस एम एस (SMS) के जरिये कम्पलेट से जुडी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

 F I B : Media Intelligence :⇒ लुधियाना  पुलिस ने  आम जनता के लिए एक सराहनीय और सार्थक कदम उठाया, आम जनता चाहे तो  उठा सकती है फायदा। 

लुधियाना, : लुधियाना पुलिस कमिश्नरेट की तरफ  एक नई पहल करते हुए कम्पलेट ट्रैकिंग सिस्टम की शुरुआत की जा रही है। जिसमें आप एस एम एस (SMS) के जरिये कम्पलेट से जुडी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है।डीसीपी ध्रुमन निबम्ले आई. पी. एस. ने कहा की देखने में आया है की रोज़ाना लुधियाना पुलिस कमिश्नरेट में 300 से ज्यादा शिकायते आती है और लोग रोज़ उनके स्टेटस के  बारे में जानने के लिए कमिश्नर दफ्तर फ़ोन करते है। कई बार लोगो को परेशानी भी आती है । उन्हें अपनी शिकायत के सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी नहीं मिल पाती थी, की कम्पलेट कहा है ? और किसे मार्क की गयी है?  या निचले स्तर पर किस इंक्वायरी  अफसर के पास गई है लेकिन अब कम्पलेट ट्रैकिंग सिस्टम की शुरुआत से लोगो को उनकी शिकायत के सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी एस एम एस (SMS) के जरिये मिल जाये गई। जैसे की कम्पलेट का UID न.,प्रार्थी  का नाम , विपक्षी का नाम , इंक्वायरी अफसर का नाम और इंक्वायरी मुकमल होने तक की सारी जानकारी मिल जायेगी । इस सिस्टम से लोगो और पुलिस दोनों के समय की बचत होगी। अधिक जानकारी के लिए डीसीपी ध्रुमन निबम्ले साहिब के मोबईल न. 78370 -18502 पर संपर्क कर सकते है। 

No comments:

Post a Comment