हिमाचल प्रदेश विधान सभा सचिवालय
हिमाचल प्रदेश विधान सभा की लोक लेखा समिति प्रदेश से बाहर भ्रमण पर।
हिमाचल प्रदेश विधान सभा की लोक लेखा समिति आजकल हिमाचल प्रदेश से बाहर दूसरे राज्यों के भ्रमण पर है। राजस्थान के चितौड़गढ़ पहॅुची हिमाचल प्रदेश की सत्रह सदस्यीय लोक लेखा समिति के अध्यक्ष, श्री रविन्द्रसिंह रवि ने पत्रकरों से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी कि हिमाचल प्रदेश में बिजली चोरी के मामले नहीं होते और किसानों को आवेदन के साथ ही कृषि कनेक्शन भी जारी कर दिए जाते है। उन्होंने समिति के सदस्यों के साथ जयपुर में राज्यपाल से शिष्टाचार मुलाकात भी की।
श्री रवि ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की तरह ही राजस्थान ने भी अपनी संस्कृति को सहेजकर रखा हुआ है तथा हिमाचल के हर गांव का विद्युतीकरण किया हुआ है, हर गांव में पीने के पानी की पर्याप्त उपलब्धता है और सड़को का जाल पूरे प्रदेश में बिछा हुआ है लेकिन बरसात के दिनों में भारी वर्षा के कारण सड़कें खराब हो जाती है जिससे कठिनाईयों का सामना करना पडता है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में विपरीत परिस्थितियों के वावजूद भी तीन-चार माह के अन्दर ही विकास कार्य पूर्ण कर लिए जाते है। इसके साथ ही उन्होंने हिमाचल प्रदेश में पॉलीथिन पर लगें पूर्ण प्रतिबन्ध से भी अवगत करवाया। यहां पहॅुची समिति के सदस्यों में विधायक श्री सुरेश भारद्वाज, खूबराम, कृष्ण लाल ठाकुर, किरनेश जंग, समिति अधिकारी विरेन्द्र गुलेरिया, प्रतिवेदक जगदीश शर्मा आदि शामिल है।
No comments:
Post a Comment