Wednesday 2 September 2020

सफेद हाथी बना लुधियाना का जगरांव पुल

 सफेद हाथी बना लुधियाना का जगरांव पुल 


निर्माणधीन पुल पर जाग्रति सेना ने किया अनोखा रोष प्रदर्शन 

पुल के जिम्मेदार पक्ष/विपक्ष के प्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों को संगठन ने दिया पुल के शूरवीर का नाम,लगाया बैनर,पुल पर विछाये फूल

पुल के कार्य को जल्द पूरा न किया गया तो संगठन प्रतिनिधियों के आवास बाहर उनके पुतले फूंक कर करेंगे रोष प्रदर्शन :- प्रवीण डंग  

लुधियाना 2 सितंबर : पिछले चार वर्षों से लुधियाना का जगरांव पुल अधर में लटका हुआ है सही अर्थों में सफेद हाथी बन चुका है व् पुल के निर्माण की कई फाइनल तारीखे निकल चुकी है और पुल का निर्माण कार्य कछुआ चाल चल रहा है जोकि स्मार्ट सिटी पर एक काला धब्बा है जाग्रति सेना द्वारा महानगर के पक्ष विपक्ष के प्रतिनिधियों को जगाने के लिए कई बार प्रदर्शन किया तांकि इन नेताओं का जमीर जाग सके और उन्हें अपनी जिम्मेदारी का एहसास हो इसी के चलते जाग्रति सेना द्वारा प्रधान प्रवीण डंग की अध्यक्षता में जगरांव पुल पर अनोखा प्रदर्शन कर अपना रोष प्रकट किया।संगठन द्वारा निर्माणधीन पुल पर जाकर निरीक्षण किया और पाया कि यहां निर्माण में 40 के करीब वर्कर को काम पर लगाना चाहिए था वहां सिर्फ नौ वर्कर ही मौजूद पाए गए जिनमें आधे वर्कर भी काम नहीं कर रहे थे  संगठन द्वारा निर्माणधीन पुल पर जाकर  इसके निर्माण की देरी के जिम्मेदार पक्ष विपक्ष प्रतिनिधियों को जगरांव पल के शूरवीर का नाम दिया और उनकी फोटो वाला बैनर लगाया साथ ही पुल पर फूल बिछाये। संगठन द्वारा सांसद रवनीत सिंह बिट्टू,मेयर बलकार सिंह,डिप्टी कमिश्नर वरिंदर शर्मा,कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु,विधायक राकेश पांडे,विधायक सुरिंदर डावर,विधायक संजय तलवाड़,विधायक सिमरजीत सिंह बैंस,नगर निगम कमिश्नर प्रदीप सभरवाल,भाजपा जिला प्रधान पुष्पिंदर सिंघल,आदि का जगरांव पुल के शूरवीर का बैनर लगाया।इस अवसर पर संगठन प्रधान प्रवीण डंग ने कहा कि पुल के अधर में पक्ष और विपक्ष दोनों समान रूप से जिम्मेदार है कोई भी अपने दायित्त्व का निर्वाह नहीं कर रहा है और कोरोना का भय दिखाकर अपने घरों में आज दुबके बैठे है और जनता सड़कों पर परेशान हो रही है.डंग ने कहा कि पुल का लेट होना इनका अपना स्वार्थ सिद्व करता है क्योंकि पुल के निर्माण लागत बढ़ाने वाले लोगों पर मेयर द्वारा सख्त  कार्रवाई करने की बजाए उनकी गुदगुदी कर रहे है बजाए उनको ब्लैकलिस्ट करने के। डंग ने कहा कि ऊपर से नीचे  तक सभी आपस में मिले हुए है तांकि पुल की निर्माण लागत बड़ा कर अपनी कमीशन बना सके। डंग ने स्पष्ट करते हुए कहा कि अगर जल्द ही पुल के निर्माण कार्य में तेजी न लाइ गई और निश्चित तिथि नहीं बताई गई तो जाग्रति सेना इन प्रतिनिधियों के घर के सामने इनका पुतला फूंक कर रोष प्रदर्शन को मजबूर होगी। इस अवसर पर भूपिंदर बंगा,राजेश शर्मा,सचिन बजाज,योगेश धीमान आदि उपस्थित हुए। 










No comments:

Post a Comment