सोशल साईट पर संध्या चौंकी का आयोजन जारी
आदित्य बजाज,अमित धर्मकोटी,महेश शर्मा,ज्योति शर्मा भजन गायक/गायिका ने लगाई हाजिरी
लुधियाना 7 सितंबर : सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर जोशी नगर हैबोवाल कलां मन्दिर कमेटी द्वारा सोशल साईट पर निरंतन जारी है इस धार्मिक आयोजन की अध्यक्षता मन्दिर प्रधान अशोक जैन कर रहे है और सेवादार अनुज मदान सोशल साईट पर भक्तों और भजन गायकों को जोड़ कर आयोजन का कार्यक्रम जन जन तक पहुंचाने की सेवा कर रहे है।सोशल साईट पर आदित्य बजाज,अमित धर्मकोटी,महेश शर्मा,(लुधि: पँजाब)ज्योति शर्मा(जालन्धर) आदि लुधियाना पंजाब के भजन गायकों /गायिका द्वारा पवित्र दरबार का ध्यान करते हुए हाजिरी लगाई और अपने भजनों के माध्यम से विश्व कल्याण की प्रार्थना की।इस अवसर पर प्रधान अशोक जैन ने कहा कि सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर कमेटी द्वारा सोशल साईट पर किया जा रहा आयोजन आज पूरा विश्व देख रहा है और प्रतिदिन विश्व भर से भक्तों के सन्देश प्राप्त हो रहे है क्योंकि उनका ऐसा मानना है कि सोशल साईट के माध्यम से आज भक्त पवित्र दरबार से जुड़े है और इसमें मन्दिर कमेटी का सराहनीय योगदान है जिन्होंने इस आयोजन को सम्भव कर दिखाया है।प्रधान अशोक जैन ने कहा कि हमने उद्देश्य विश्व कल्याण हेतु इस आयोजन को आरम्भ किया है और हमें खुशी प्राप्त हुई है कि विश्व कल्याण की अरदास में आज पूरे विश्व भर से भक्त एक साथ प्रार्थना कर रहे है उन्होंने कहा कि उनके द्वारा आयोजन निरंतन जारी रहेगा।सेवादार अनुज मदान ने कहा कि प्रधान अशोक जैन ने जो सेवा हमें सौंपी है उनका हम तनदेही के साथ निर्वाह करेंगे व उनके दिशानिर्देशानुसार ही मन्दिर विकास व प्रचार के कार्य करते रहेंगे।
No comments:
Post a Comment