महिला कांग्रेस ने ब्लाक स्तर पर मनाया शिक्षक दिवस
गुरु का हमेशा सम्मान करें, वरना प्राप्त ज्ञान से नहीं मिल पाता है लाभ : लीना टपारिया
लुधियाना । लुधियाना महिला कांग्रेस ने अध्यक्ष लीना टपारिया की अध्यक्षता में ब्लाक स्तर पर अध्यापकों को सम्मानित करके शिक्षक दिवस मनाया । लुधियाना महिला कांग्रेस ने अध्यक्ष लीना टपारिया ने विभिन्न कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश के पहले उप-राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिन पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है जब वे देश के पहले उप-राष्ट्रपति बतौर काम कर रहे थे। उनके दोस्त और पूर्व छात्र 5 सितंबर को उनका जन्मदिन धूमधाम से मनाना चाहते थे। जब डॉ. राधाकृष्णन को यह पता चला तो उन्होंने कहा कि मेरा जन्मदिन मत मनाओ, बल्कि शिक्षकों का सम्मान करो। इसलिए यहीं से शिक्षक दिवस की शुरुआत हुई और 58 साल से भारत में टीचर्स डे मन रहा है। लीना टपारिया ने डॉ. राधाकृष्णन की शिक्षाओं को याद करते हुए सभी को अपने गुरुओं के प्रति अपने श्रद्धा भाव बनाये रखने के लिए प्रेरित किया अगर हम गुरू से कुछ सीख रहे हैं तो उसका सम्मान करना चाहिए। अगर हम अपने गुरु को अनादर करेंगे तो ज्ञान से लाभ नहीं मिल सकता है। उन्होने कोरोना के इस काल में अपना और अपने परिवार की सुरक्षा का उचित रूप से ख्याल रखने का आह्वान भी कि या। इस अवसर पर महिला कांग्रेस की जिला,ब्लाक व वार्ड स्तर के पदाधिकारी भी उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment