Saturday, 8 August 2020

जीतो द्वारा वार्षिक सभा जूम मीटिंग रविवार में तकरीबन ढाई सौ के करीब सदस्य होंगे शामिल।

  जीतो द्वारा वार्षिक सभा जूम मीटिंग रविवार में तकरीबन ढाई सौ के करीब सदस्य होंगे शामिल।

लुधियाना:-(सुदर्शन खन्ना )जीतो लुधियाना चैप्टर के कार्यकारिणी सदस्यों की एक विशेष मीटिंग  सिविल लाइन समिति केंद्र जैन मंदिर में आयोजित की गई सामूहिक महामंत्र नवकार के उच्चारण के बाद चैप्टर चेयरमैन भूषण कुमार जैन चीफ सेक्टरी राजीव जैन ने अपने संबोधन में कहा जीतो द्वारा राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लॉकडाउन के अंतर्गत बहुत से मानव सेवा कार्य जरूरतमंद परिवारों को आर्थिक एवं सूखे राशन का सहयोग कर उन्हें सांत्वना देने का काम किया  जीतो द्वारा राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई भी कार्य चाहे वह व्यापारिक क्षेत्र में है चाहे सेवा का क्षेत्रों हो अपनी अद्भुत पहचान बनाई राष्ट्रीय स्तर पर जीतो अपने तीन उद्देश्य सेवा , शिक्षा एवं आर्थिक सुदृढ़ता के मिशन को  तन मन धन से कर रही है। लुधियाना चैप्टर का भी अपना एक अद्भुत योगदान है आज तकरीबन साढे 500 परिवार लेडीस विन एवं आज की युवा पीढ़ी यूथ विंग भी अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहा है हर वर्ष की तरह इस वर्ष जनरल हाउस की वार्षिक मीटिंग सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए *विशेष* *वीडियो* *जूम* *मीटिंग* का आयोजन किया गया है इस मीटिंग में  साल भर में  किए गए  कार्यों एवं सेवा कार्यों का लेखा जोखा  प्रस्तुत किया जाएगा सभी सदस्य अपने घर बैठे अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं। सभी सदस्यों को ऐप का लिंक व्हाट्सएप एवं ईमेल पर भेज दिया गया है समय सुबह 10:30 बजे से 11:30 बजे तक रहेगा समय की मर्यादा रहेगी इस मौके पर जीतो लुधियाना चैप्टर के चेयरमैन भूषण कुमार जैन ,चीफ सेक्टरी राजीव जैन ,कोषाध्यक्ष सुधीर जैन ,वाइस चेयरमैन रमेश जैन, स्वास्तिक मंत्री तरुण जैन, राकेश जैन ,पवन जैन सी एस एवं नीरज जैन उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment