Wednesday 5 August 2020

: **भगवान महावीर सेवा संस्थान द्वारा तेरापंथ समाज की चार विभूतियों का हुआ बहूमान*

: **भगवान महावीर सेवा संस्थान द्वारा तेरापंथ समाज की चार विभूतियों का हुआ बहूमान*



 लुधियाना:-(सुदर्शन खन्ना ) भगवान महावीर सेवा संस्थान की ओर से विशेष सम्मान समारोह  राष्ट्रीय संस्थान लीगा परिवार सोसाइटी के विशाल प्रांगण  बाबा मलजी लिगा धाम मैं  सोसायटी के अध्यक्ष  दानवीर विपन -रेनू जैन की अध्यक्षता में  आयोजित किया गया।
        इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष राकेश जैन ने बताया संस्थान हमेशा उन  महान विभूतियों को सम्मानित करने में  गौरव अनुभव करता है  जिन्होंने अपने देश समाज एवं आसपास के वातावरण  को सहयोग करने में अपना अद्भुत  योगदान दिया हो इसी सम्मान की लड़ाई में जैनाचार्य आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी जन्म शताब्दी वर्ष (1920-2002) के उपलक्ष्य में डॉ. ललिता जी जोगाड़ एवं उनकी टीम द्वारा आचार्य महाप्रज्ञ जी के जीवन पर आधारित कविताओं के संग्रह को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवाने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रचनाओं का संकलन किया गया ।
जिसमे भारत से 25 राज्यो व विभिन्न देशों के प्रतिभागियों एवं जैन समाज के साधु साध्वियों द्वारा अपनी रचनाएं भेजी गई । इस मे से 1121 रचनाओं का चयन किया गया ।
          जिसमें लुधियाना से पुखराज बोथरा ,मंजू सिंगी जी, अरिहंत जैन ,मंजू वैद्य की रचना को भी चयनित किया गया। 
इस संग्रह को द ब्रिटिश वर्ल्ड रिकॉर्ड लन्दन, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड , सुप्रीम वर्ल्ड रिकॉर्ड, एशियन वर्ल्ड रिकॉर्ड,इंडियन स्टार वर्ल्ड रिकॉर्ड आदि 27 अंतराष्ट्रीय एव राष्ट्रीय स्तर पर रिकॉर्ड दर्ज किया गया । भारत के विभिन्न राज्यो के मुख्यमंत्री एव कई जैनाचार्यो द्वारा इस संकलन के प्रकाशित होकर विभिन्न वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होने पर बधाई संदेश प्रेषित किया । इस मौके पर भगवान महावीर सेवा संस्थान के अध्यक्ष राकेश जैन राष्ट्रीय संस्था लिगा परिवार सोसायटी के अध्यक्ष विपिन जैन महिला शाखा भगवान महावीर सेवा सोसायटी की सह मंत्री समाजसेवी  विनोद देवी सुराणा, नेहा जैन,कुलदीप जैन,रेनू जैन,प्रमोद कुमार, संगीता रानी आदि अन्य उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment