Saturday 8 August 2020

दिल्ली,चंडीगढ़,अमृतसर,बरनाला के भजन गायक/गायिका ने लगाई हाजिरी

 दिल्ली,चंडीगढ़,अमृतसर,बरनाला के भजन गायक/गायिका ने लगाई हाजिरी

कोरोना वायरस के चलते मन्दिर में जन्माष्टमो समारोह स्थगित 






लुधियाना 8 अगस्त()सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर की तरफ से विश्व कल्याण हेतु सोशल साईट पर संध्या चौंकी का आयोजन प्रतिदिन जारी है प्रधान अशोक जैन की अध्यक्षता में किये जा रहे आयोजन में सोशल साईट पर असंख्य भक्त जुड़ चुके है और विश्व भर के भजन गायक /गायिका सोशल साईट के माध्यम से इस आयोजन के साथ जुड़ कर श्री बालाजी महाराज के चरणों में अपने भजनों के माध्यम से हाजिरी लगा कर प्रार्थना कर रहे है।जारी संध्या चौंकी में वैभव गर्ग(चंडीगढ़),राकेश राधे(बरनाला),इंदु खन्ना(नई दिल्ली) व अतुल दर्शी(अमृतसर)ने अपने भजनो के माध्यम से संध्या चौंकी में हाजिरी लगाई।इस अवसर पर प्रधान अशोक जैन ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते प्रशासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए मन्दिर में जन्माष्टमी पर्व को स्थगित किया गया है और रोजाना कि तरह भक्त गाइड लाइन अनुसार मन्दिर में नतमस्तक होंगे।प्रधान अशोक जैन ने सभी भक्तों से मन्दिर में अनुशासन बनाये रखने की अपील की।सेवादार अनुज मदान ने कहा कि विश्व कल्याण हेतु प्रधान अशोक जैन द्वारा सोशल साईट पर किया जा रहा आयोजन जारी रहेगा उन्होंने सभी भक्तों से सांय 8 बजे फेसबुक पर उनकी आईडी और मन्दिर के पेज के साथ जुड़ने की अपील की।






No comments:

Post a Comment