Sunday 4 October 2020

कोई बताएगा यूपी में इतने रेप क्यों हो रहे हैं? : नंदिनी गुप्ता

 कोई बताएगा यूपी में इतने रेप क्यों हो रहे हैं? : नंदिनी गुप्ता 

मेरी सरकार से यह अपील है कि जैसे ही दोषी सामने आए और उनका दोष साबित हो जाता है साथ ही साथ बिनादेरी के उनको फांसी की सजा दे देनी चाहिए

पंजाब प्रदेश महिला कांग्रेस  की सेक्रेटरी एवं सर्व सहयोग एनजीओ की प्रधान नंदिनी गुप्ता ने मनीषा वाल्मीकि  की हत्या  पर दुख व्यक्त करते हुए पूछा की  क्या हाथरस की बेटी को शीघ्र इंसाफ मिलेगा या और कितनी बेटियां बलात्कारियों की बलि चढ़ेगी?

कोई बताएगा यूपी में इतने रेप क्यों हो रहे हैं?

अगर हम पिछले 1 साल का आंकड़ा देखें तो,2019 मैं 3065 बलात्कार केवल यूपी में ही हुए हैं| आखिरकार कब इस आंकड़े पर रोक लगेगी कब इस देश की बेटियां सुरक्षित महसूस करेंगी?

अभी हाथरस की बेटी के साथ जो दरिंदों ने रेप करके उसकी जीभ को काट दिया और रीड की हड्डी को तोड़ दिया इस पर अभी  जांच चल ही रही थी की यूपी के मेरठ में एक 7 साल की मासूम छोटी बच्ची के साथ बलात्कार कि खबर आती है| क्या इन दरिंदों को बिल्कुल भी डर नहीं है? क्यों हमारी सरकार इन को कड़ी से कड़ी सजा नहीं देती?

एक गरीब, लाचार एवं बेबस हाथरस की बेटी के साथ इन दरिंदों ने ऐसा क्यों किया? इन्हें पता था कि हमारी सरकार इन को कोई सजा नहीं देगी,

आए दिन हम सुनते हैं बुलंदशहर में एक 16 साल की लड़की के साथ बलात्कार हुआ यही नहीं मथुरा में एक 36 साल की महिला जो अपने परिवार के साथ एक होटल में रात को रुक गई थी उसके साथ भी बलात्कार किया गया

बलरामपुर में रहने वाली एक कॉलेज की छात्रा जब अपने कॉलेज की फीस देने गई तो रास्ते में चार दरिंदों ने उसे अपना निशाना बना कर उसका पहले तो रेप किया फिर उसको मौत के घाट उतार दिया|

 आजमगढ़ मैं एक छोटी सी 8 साल की लड़की जो अपनी सहेलियों के साथ खेल रही थी उसे बहला-फुसलाकर पहले तो एक सुनसान जगह बुलाया और फिर वहां पर उसका रेप कर दिया गया जो आज भी एक हस्पताल में अपने लिए इंसाफ मांग रही है|

यह सब कहानियां लगती है सुनने में पर कभी अपने घर की बेटियों के बारे में सोचना कि क्या हमारी बेटी सुरक्षित बाहर घूम सकती है?

जो आज हाथरस की मनीषा के साथ यह घटना हुई उसके मृतक शरीर को उसके परिवार जनों की  इजाजत  के बिना ही आधी रात को ही पुलिस कर्मचारियों ने केरोसिन का तेल छिड़ककर जला दिया जरा सोचिए क्या गुजरी होगी उस माता-पिता पर जिन्होंने अपनी मृतक बेटी का मुख भी नहीं देख सके| पुलिस एवं प्रशासन की ऐसे कारगुजारी से इस समय देश की सारी जनता रोष व्यक्त कर रही है इन बढ़ते हुए बलात्कारों की वजह एक तो स्कूल कॉलेजों एवं परिवारजनों की तरफ से शिक्षा की कमी एवं दोषियों को सजा देने में ज्यादा समय एवं न्यायालयों की तरफ से ढील की वजह से है जैसा कि अब हम सब लोग जानते ही हैं की निर्भया के दोषियों को 14 साल बाद जाकर फांसी की सजा मिली ऐसे में बलात्कारियों का हौसला और बुलंद हो जाता है कि सरकार की कोई हमारा क्या बिगाड़ लेगा मेरी सरकार से यह अपील है कि जैसे ही दोषी सामने आए और उनका दोष साबित हो जाता है साथ ही साथ बिना देरी के उनको फांसी की सजा दे देनी चाहिए

 

No comments:

Post a Comment