Wednesday, 26 April 2017

पहली हिमाचली फ़िल्म साँझ हुई पूरे हिमाचल में रिलीज़ । देखी जा सकती है हिमाचल के सभी प्रमुख शहरो के सिनमा घरों में







भारतीय सिनेमा के 100 साल के इतिहास में पहली बार हिमाचल की पहाड़ी  
भाषा में हिमाचल प्रदेश में बनी फिल्म सांझ देश भर के सिनेमा
घरों में रिलीज हो चुकी है। शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के रिट्ज सिनेप्लेक्स में इस फिल्म का पहला शो दिखाया गया। 11 बजे शुरू हुए शो को देखने के लिए युवाओं में खासा क्रेज दिखा। फिल्म की संजीदा कहानी और प्रदेश के अनछुए मनोहर प्राकृतिक दृष्य के साथ स्टीक सामंजस्य को पहले ही दिन प्रदेश के लोगों ने जमकर सराहा।   
साइलेंट हिल्स स्टूडियो हमीरपुर के बैनर तले बनी और मंडी निवासी अजय सकलानी के निर्देशन में बनी सांझ तथा रिश्तो की सांझ फिल्म में में कुल 5 गाने है इन में से दो गानो को बॉलीवुड के नामी गायक मोहित चौहान ने अपनी सुरीली आवाज दी है जो युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए काफी कामयाब दिख रही है।  म्यूजिक डायरेक्टर धर्मशाला के रहने वाले गौरव गुलेरिया का है फि ल्म का   बैकग्राउंड  यूजिक शिशिर चौहान जी ने दिया है । इसके साथ ही पवित्रा चारि और  गौरव गुलेरिया की आवाज भी काफी दमदार है। फिल्म के गानो को बोल  आदर्श धीमान । अजय सकलानी तथा श्रेया शाह द्वारा दिए गए  है । सांझ फि ल्म के अभिनेता विशाल परपग्गा और  अदिति चाडक का दमदार अभिनय है जो ग्लैमर से परे गांवों की सादगी को पर्दे पर उतारने में काफी हद तक सफल रहे हैं। फिल्म के निर्माता निर्देशक अजय सकलानी और सहयोगी निर्माता शिवानी सकलानी के मुताबिक सांझ शहरों की तरफ होते पलायन के चलते अपनों से बिछुडऩे और अकेलेपन की कहानी है। यह कहानी दादी और पोती की नजर से दिखाई गयी है। पोती जो शहर में अपने माता- पिता के साथ रहती है और उसे जबरदस्ती गांव में उसकी दादी के पास छोड़ दिया जाता है। दादी
और पोती जो कभी एक दूसरे के साथ नहीं रहे, उनके बीच के रिश्ते पर यह कहानी घूमती है। एक दूसरे से द्वेष ,  तकरार और प्यार के
बीच आगे बढ़ती यह कहानी गांव में रहने वाले बुजुर्गों के अकेलेपन को दर्शाती है। बॉलीवुड के प्रसिद्ध कलाकार आसिफ बसरा औरतरणजीत कौर बॉलीवुड के जाने माने चेहरे हैं जिन्होंने इस फिल्म में अहम भूमिका निभाई है। 1 घंटा 50 मिनट की फिल्म सांझ प्रदेश की पहली हिमाचली भाषा में बनी फचर फिल्म है। बॉलीवुड कलाकारों के साथ.साथ प्रदेश के स्थानीय रंगमंच कलाकारों
ने किरदार निभाए हैं। सांझ फिल्म बड़े पर्दे पर नजर आने से पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खूब चर्चा बटोर रही है और अभी तक दो अंतरराष्ट्रीय सम्मान जीत चुकी है। अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुए बौरेगो स्प्रिंग्स फिल्म फेस्टिवल में फिल्म सांझ को बेस्ट फीचर फिल्म से स मानित किया गया। इस फेस्टिवल में दुनियाभर से आई 750 फिल्मों से सांझ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म घोषित किया
गया।  इस फि ल्म को हिमाचल के कुल्लू,  सैंजए मंडी, हमीरपुर और स्पिति में फिल्माया गया है। इसके अतिरिक्त कुछ सीन चंडीगढ़ में फिल्माए गए हैं।

No comments:

Post a Comment