शहीद सुखदेव थापर मैमोरियल ट्रस्ट ने निगम कमिश्नर प्रदीप सभरवाल को किया एपरीसिएशन अवार्ड से सम्मानित
लुधियाना। शहीद सुखदेव थापर मैमोरियल ट्रस्ट ने नगर निगम कमिश्नर प्रदीप कुमार सभरवाल की तरफ से पिछले एक वर्ष में बतौर कमिश्नर दी गई सेवाओं से प्रभावित होकर उन्हें एपरीसिएशन अवार्ड से सम्मानित किया। ट्रस्ट के अध्यक्ष व शहीद सुखदेव थापर के वंशज अशोक थापर ने नगर निगम एम.टी.पी सुरिन्द्र बिंद्रा जी, आशीष बौनी, सतीश सोनी, अजय वालिया, चेतन मल्होत्रा ,अरुण लेखी, गुरदीप सिंह खालसा की मौजूदगी में शहीद सुखदेव की प्रतिमा के रुप में उक्त अवार्ड प्रदीप अग्रवाल जी को भेंट किया। अशोक थापर ने प्रदीप सभरवाल की तरफ से बतौर नगर निगम कमिश्नर किए कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना संकट के दौरान बिना किसी राजनितिक भेदभाव पार्षदो के साथ तालमेल बनाकर हर घर तक राशन पंहुचाना उनकी उपलब्धियों में शुमार है। वहीं लंकट की घड़ी में जिला प्रशासन, स्वास्थय विभाग के साथ नगर निगम का बेमिसाल तालमेल भी लंबे समय तक लोगो को याद रहेगा। निगम कमिश्नर प्रदीप सभ्रवाल ने शहीद सुखदेव थापर मैमोरियल ट्रस्ट की तरफ से मिले सम्मान पर ाभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होने जनता को मिलने वाली हर सुविधा समय पर योग्य लोगो तक पंहुचा कर बतौर सेवक अपना दायित्व निभाया है। न कि किसी पर कोई अहसान किया है।
No comments:
Post a Comment