Wednesday, 30 June 2021

करोना काल के दौरान पंजाब सरकार ने व्यापारियों को राहत देने की बजाय तोहफे के रूप में दिए नए टैक्स: हरकेश मित्तल

करोना काल के दौरान पंजाब सरकार ने व्यापारियों को राहत देने की बजाय तोहफे के रूप में दिए नए टैक्स: हरकेश मित्तल



क्लब रोड स्थित जिला भाजपा ट्रेड सेल के प्रधान हरकेश मित्तल जी का निवास स्थान पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया मीटिंग में विशेष रूप से पंजाब भाजपा कार्यकारिणी सदस्य विक्रम सिंह सिद्धू उपस्थित हुए इस मौके हरकेश मित्तल ने अपने साथियों सहित उनको गुलदस्ता देकर सम्मानित किया मीटिंग में वर्ष 2022 के विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा की गई। मीटिंग में हरकेश मित्तल ने करोना काल के दौरान व्यापारियों को रही समस्याओं से भी उनको अवगत करवाया गया।इस मौके विक्रम सिंह सिद्धू ने कहा पंजाब में 2022 में भाजपा की सरकार आने पर व्यापारियों की समस्याओं को पहल के आधार पर हल किया जाएगा।वही पंजाब सरकार द्वारा 50 गज के ऊपर बने घरों पर 200 रुपए प्रति माह पानी सीवरेज के बिलों के काले कानूनों को भी रद्द किया जाएगा।हरकेश मित्तल ने कहा कि पंजाब के व्यापारियों ने करोना काल के दौरान अपनी जान पर खेल कर  पंजाब सरकार की मदद की ।परंतु बदले में पंजाब सरकार ने व्यापारियो को आर्थिक  राहत देने की बजाय तोहफे के रूप में नए टैक्स दिए है।जिनकी भरपाई व्यापारी अपनी जेब से कर रहे हैं।वही पंजाब सरकार की लोगो को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाए जीरो है।पंजाब सरकार हर फ्रंट पर फेल साबित हुई है।इस अवसर पर पंछी सेवा सोसायटी से अशोक थापर, ऐडवोकेट अजय सिंगला,निर्दोष कुमार,विशु मित्तल,भूषण गुप्ता आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment