Wednesday 30 June 2021

शहीद सुखदेव थापर मैमोरियल ट्रस्ट ने निगम कमिश्नर प्रदीप सभरवाल को किया एपरीसिएशन अवार्ड से सम्मानित

शहीद सुखदेव थापर मैमोरियल ट्रस्ट ने निगम कमिश्नर प्रदीप सभरवाल को किया एपरीसिएशन अवार्ड से सम्मानित




लुधियाना। शहीद सुखदेव थापर मैमोरियल ट्रस्ट ने नगर निगम कमिश्नर प्रदीप कुमार सभरवाल की तरफ से पिछले एक वर्ष में बतौर कमिश्नर दी गई सेवाओं से प्रभावित होकर उन्हें एपरीसिएशन अवार्ड से सम्मानित किया। ट्रस्ट के अध्यक्ष व शहीद सुखदेव थापर के वंशज अशोक थापर ने नगर निगम एम.टी.पी सुरिन्द्र बिंद्रा जी, आशीष बौनी, सतीश सोनी, अजय वालिया, चेतन मल्होत्रा ,अरुण लेखी, गुरदीप सिंह खालसा की मौजूदगी में शहीद सुखदेव की प्रतिमा के रुप में उक्त अवार्ड प्रदीप अग्रवाल जी को भेंट किया। अशोक थापर ने प्रदीप सभरवाल की तरफ से बतौर नगर निगम कमिश्नर किए कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना संकट के दौरान बिना किसी राजनितिक भेदभाव पार्षदो के साथ तालमेल बनाकर हर घर तक राशन पंहुचाना उनकी उपलब्धियों में शुमार है। वहीं लंकट की घड़ी में जिला प्रशासन, स्वास्थय विभाग के साथ नगर निगम का बेमिसाल तालमेल भी लंबे समय तक लोगो को याद रहेगा। निगम कमिश्नर प्रदीप सभ्रवाल ने शहीद सुखदेव थापर मैमोरियल ट्रस्ट की तरफ से मिले सम्मान पर ाभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होने जनता को मिलने वाली हर सुविधा समय पर योग्य लोगो तक पंहुचा कर बतौर सेवक अपना दायित्व निभाया है। न कि किसी पर कोई अहसान किया है।

आजाद समाज पार्टी कांशी राम 2022 पंजाब विधानसभा चुनाव पूरे जोर-शोर से लड़ेगी_ राजीव कुमार लवली

आजाद समाज पार्टी कांशी राम 2022 पंजाब विधानसभा चुनाव पूरे जोर-शोर से लड़ेगी_ राजीव कुमार लवली

पार्टी के विस्तार के लिए आज की गई नव नियुक्तियों का विशेष सनमान



लुधियाना में है आजाद समाज पार्टी कांशी राम और भीम आर्मी पंजाब की विशेष बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता आजाद समाज पार्टी के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष श्री राजीव कुमार लवली की अगुवाई में हुई, इस अवसर पर पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया और पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए पार्टी की रणनीति के बारे में अथवा पार्टी को मजबूत करने के लिए विचार विमर्श किया गया, मीटिंग में फैसला लिया गया कि पार्टी गांव के स्तर पर बूथ कमेटियां बनाकर पार्टी की लहर को और मजबूत करेगी ताकि पंजाब में आजाद समाज पार्टी पंजाब के सुनहरे भविष्य के लिए मील पत्थर साबित हो, इस बैठक मैं वरिष्ठ नेताओं की ओर से नवनियुक्त नेताओं का पार्टी में स्वागत किया गया और हरजीत भट्टी को सम्मानित किया गया मीटिंग में मुख्य मेहमान के तौर पर पंजाब राजनीतिक मामलों के इंचार्ज एम एल तोमर और हिमांशु वाल्मीकि अध्यक्ष भीम आर्मी दिल्ली शामिल हुए इस अवसर पर सतपाल गरचा को नवांशहर ज़िले का अध्यक्ष नियुक्त किया गया और सिमरनजीत सिंह को जलंधर का सचिव नियुक्त किया।इस अवसर पर बैठक में जसवंत राय सह इंचार्ज पंजाब विशेष तौर पर शामिल हुए, मंच का संचालन एडवोकेट इंद्रजीत सिंह सीनियर उपाध्यक्ष पंजाब और मालवा जोन के इंचार्ज ने किया, बैठक में गिन्नी माही राष्ट्रीय सचिव भीम आर्मी, बलवीर गरचा  अध्यक्ष भीम आर्मी पंजाब, अरुण भट्टी अध्यक्ष यूथ विंग आजाद समाज पार्टी विशेष तौर पर उपस्थित रहे, इनके अलावा मीटिंग में सुखविंदर गुरु महासचिव पंजाब आजाद समाज पार्टी, विनोद मोदी सचिव पंजाब, वरुण कलेर उपाध्यक्ष पंजाब, परमजीत सिंह उपाध्यक्ष बुद्धिजीवी सेल, इंदरजीत गिल अध्यक्ष लुधियाना शहर आजाद समाज पार्टी, सतनाम बामणीवाल अध्यक्ष जालंधर, कुलवंत सिंह अध्यक्ष पटियाला, बलवीर महेंग्रे भीम आर्मी मलेरकोटला अध्यक्ष, सनी अंबेडकर अध्यक्ष भीम आर्मी बठिंडा, रवि राव अध्यक्ष भीम आर्मी लुधियाना, कृष्ण कुमार इंचार्ज नवाशहर रोपड़ आज़ाद समाज पार्टी, पुनीत काली सोंधी अध्यक्ष लुधियाना यूथ आजाद समाज पार्टी, डॉक्टर गुरमीत सिंह अध्यक्ष मोगा, मोहित धींगान उपाध्यक्ष  लुधियाना, सुरेश कुमार अध्यक्ष फिरोजपुर, हैप्पी कैंथ यूथ अध्यक्ष जालंधर, सुरिंदर पप्पी होशियारपुर, रिंपी कौर पूर्व सरपंच बठिंडा, राम सिंह बोलीना सीनियर नेता, एडवोकेट राहुल सिंह, राहुल पारखी विजेंद्र कल्याण अध्यक्ष भीम आर्मी मोहाली, अभय सिंह, वेदांत सुरेंद्र, सिमरनजीत जालंधर और अन्य साथी भी बड़ी विनती में शामिल हुए।
 

लुधियाना के आर्टिस्ट मेकर के स्टूडेंट विदित सचदेवा ने मारी बालीवुड में एंट्री

 लुधियाना के आर्टिस्ट मेकर के स्टूडेंट विदित सचदेवा ने मारी बालीवुड में एंट्री


 तुम बेवफा हो- गाने को 4 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने देखा


लुधियाना के सुंदर नगर इलाके में स्थित आर्टिस्ट मेकर स्टूडियों के स्टूडेंट विदित सचदेवा ने हाल ही में एक गाने के जरिए बालीवुड में एंट्री मारी है। उपरोक्त जानकारी देते हुए आर्टिसट मेकर के डायरेक्टर सक्षम चावला ने बताया कि हमारे स्टूडियों के माध्यम से हम शहर के बच्चों का टैलेंट देश-विदेश में बैठे लोगों तक पहुंचाते है। सक्षम ने बताया कि विदित भी उनके स्टूडेंटस में से एक है जिसने बालीवुड में गाने के जरिए अपना नाम देश-विदेश में रोशन किया है। डायरेक्टर सक्षम चावला ने बताया कि विदित सचदेवा ने बालीवुड के गाने - तुम बेवफा हो - में बतौर मुख्य चाइल्ड आर्टिस्ट के किरदार में भूमिका अदा की है। इसके इलावा गाने में अर्जुन बिजलानी व निया शर्मा ने भी बतौर मॉडल काम किया है। इस गाने को सिंगर पायल देव व स्टेविन बेन द्वारा गाया गया है। वर्णनयोग है कि नवजीत बुट्टर ने गाने की वीडियों की शूटिंग डायरेक्ट की। सक्षम ने बताया कि अब तक फेसबुक, यूटयूब व अन्य सोशल साईटस पर विदित सचदेवा के विडियों को 4 करोड़ से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। डायरेक्टर सक्षम चावला ने बताया कि कामयाबी हासिल करने के लिए उम्र मायने नहीं रखतीं, अगर कुछ मायने रखता है तो उस व्यक्ति की काबिलयत। इस दौरान विदित सचदेवा के माता-पिता ने कहा कि उन्हें गर्व महसूस हो रहा है कि उनके बच्चें ने उनका नाम देश-विदेश में रोशन किया है। अंत में विदित सचदेवा के माता-पिता ने गीत में काम करने वाली टीम को इतना प्यार देने के लिए सभी देशवासियों का आभार भी व्यक्त किया।



करोना काल के दौरान पंजाब सरकार ने व्यापारियों को राहत देने की बजाय तोहफे के रूप में दिए नए टैक्स: हरकेश मित्तल

करोना काल के दौरान पंजाब सरकार ने व्यापारियों को राहत देने की बजाय तोहफे के रूप में दिए नए टैक्स: हरकेश मित्तल



क्लब रोड स्थित जिला भाजपा ट्रेड सेल के प्रधान हरकेश मित्तल जी का निवास स्थान पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया मीटिंग में विशेष रूप से पंजाब भाजपा कार्यकारिणी सदस्य विक्रम सिंह सिद्धू उपस्थित हुए इस मौके हरकेश मित्तल ने अपने साथियों सहित उनको गुलदस्ता देकर सम्मानित किया मीटिंग में वर्ष 2022 के विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा की गई। मीटिंग में हरकेश मित्तल ने करोना काल के दौरान व्यापारियों को रही समस्याओं से भी उनको अवगत करवाया गया।इस मौके विक्रम सिंह सिद्धू ने कहा पंजाब में 2022 में भाजपा की सरकार आने पर व्यापारियों की समस्याओं को पहल के आधार पर हल किया जाएगा।वही पंजाब सरकार द्वारा 50 गज के ऊपर बने घरों पर 200 रुपए प्रति माह पानी सीवरेज के बिलों के काले कानूनों को भी रद्द किया जाएगा।हरकेश मित्तल ने कहा कि पंजाब के व्यापारियों ने करोना काल के दौरान अपनी जान पर खेल कर  पंजाब सरकार की मदद की ।परंतु बदले में पंजाब सरकार ने व्यापारियो को आर्थिक  राहत देने की बजाय तोहफे के रूप में नए टैक्स दिए है।जिनकी भरपाई व्यापारी अपनी जेब से कर रहे हैं।वही पंजाब सरकार की लोगो को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाए जीरो है।पंजाब सरकार हर फ्रंट पर फेल साबित हुई है।इस अवसर पर पंछी सेवा सोसायटी से अशोक थापर, ऐडवोकेट अजय सिंगला,निर्दोष कुमार,विशु मित्तल,भूषण गुप्ता आदि उपस्थित थे।

फिक्की फ्लो लुधियाना चैप्टर की ओर से विबेनार में अभिनेता से लेखक बने कबीर बेदी के साथ अपनी नवीनतम पुस्तक 'स्टोरीज आई मस्ट टेल' पर की चर्चा

फिक्की फ्लो लुधियाना चैप्टर की ओर से विबेनार में अभिनेता से लेखक बने कबीर बेदी के साथ अपनी नवीनतम पुस्तक 'स्टोरीज आई मस्ट टेल' पर की चर्चा 

  फिक्की फ्लो लुधियाना चैप्टर (एफएलओ) ने अपनी चेयरपर्सन राधिका गुप्ता के नेतृत्व में एफएलओ लिटरेरी सर्कल के तहत एक ऑनलाइन विबेनार का आयोजन किया। इस विबेनार में अभिनेता से लेखक बने कबीर बेदी के साथ बुधवार को अपनी नवीनतम पुस्तक 'स्टोरी आई मस्ट टेलपर चर्चा की। एफएलओ लुधियाना ने पाच अन्य एफएलओ चैप्टर मुंबईकानपुरइंदौरचेन्नई और अहमदाबाद के साथ इस पुस्तक के लॉन्च की शुरुआत की। ये बॉलीवुडहॉलीवुड और यूरोप में स्थापित उथल-पुथल वाली कहानियां हैं। पुस्तक स्टोरी आई मस्ट टेल एक ऐसे व्यक्ति का असामान्य रूप से स्पष्ट संस्मरण है।  इस कार्यक्रम में 500 से अधिक मेंबर्स ने हिस्सा लिया।च अन्य एफएलओ चैप्टर मुंबईकानपुरइंदौरचेन्नई और अहमदाबाद के साथ इस पुस्तक के लॉन्च की शुरुआत की। ये बॉलीवुडहॉलीवुड और यूरोप में स्थापित उथल-पुथल वाली कहानियां हैं। पुस्तक स्टोरी आई मस्ट टेल एक ऐसे व्यक्ति का असामान्य रूप से स्पष्ट संस्मरण है।  इस कार्यक्रम में 500 से अधिक मेंबर्स ने हिस्सा लिया।