Friday 26 January 2018

रखबाग में बच्चों के लिए नए मनोरंजन साधनों का डीसी व पंकज मुंजाल ने किया शुभारंभ

बच्चों के लिए विशेष जोन बनाकर नए झूले लगाए,ख्किश्तीबाजी की सुविधा भी आरंभ

LUDHIANA | MEDIA HOUSE | PUBLIC VIEWS | NEWS TODAY | CITY TIMES | OMNI | JAK

महानगर वासियों के मनोरंजन के साधनों में बढौत्तरी करते हुए स्थानीय रखबाग में झूलों व अन्य सुविधाओं में वृद्धि की गई है। इस एतिहासिक रखबाग के रखरखाव की जिममेदारी निभा रही प्रसिद्ध साइकिल निर्माता कंपनी हीरो साइकल्जि की ओर से बच्चों के लिए विशेष जोन तैयार करके वहां तरह तरह के नए झूले लगा दिए गए है। इसके अलावा बच्चों के लिए किश्तीबाजी करने की सुविधा भी शुरू की गई है। इन नई सुविधाओं का उद्घाटन आज डिप्टी कमिश्नर प्रदीप अग्रवाल ने किया और हीरो साइकिल कंपनी के चेयरमैन एवं एमडी पंकज मुंजाल इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित रहे। उद़्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीसी अग्रवाल ने हीरो साइकिल कंपनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन नए मनोरंजन साधनों से शहर के बच्चों को बडा लाभ मिलेगा। उन्होंने अन्य व्यापारिक घराणों को भी शहर के अन्य पार्कों की सांभ संभाल के लिए आगे आने की अपील की। पंकज मंंजाल ने इस बाग से जुडने का जिक्र करते हुए कहा कि उनके पिता स्व: ओपी मुंजाल बच्चों व शुद्ध वातावरण को बेहद प्रेम करते थे। हीरो ग्रुप ने इसके मद्दैनजर ही अपनी व्यापारिक सामाजिक जिममेदारी गतिविधि के तहित इस बाग की रखरखाव की जिममेदारी अपने सिर ली। अब तक पार्क पर 5. 34 करोड रूपये खर्च किए जा चुके है। इस मौके पर एडीसी खन्ना अजय सूद, कंपनी के वाइस चेयरमैन एसके राय, बाग के इंचार्ज कमांडर कुलवंत सिंह व अन्य उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment